Hair Care Tips: महंगे ऑयल की बजाय प्याज के रस का बालों में करें इस्तेमाल, कई समस्याएं जड़ से होगी खत्म !
बेहतर खानपान न होने के कारण शरीर को पोषण नहीं मिल पाता. इसके कारण बाल ही नहीं, बल्कि स्किन पर भी विपरीत असर पड़ना शुरू हो जाता है. बालों का डैमेज होने, ड्राई होने या जरूरत से ज्यादा झड़ने की वजह आमतौर पर हमारा खराब लाइफस्टाइल और खानपान होता है. इसके अलावा प्रदूषण और तेज धूप आदि से भी बाल बेजान होते हैं. डैमेज बालों को फिर से हेल्दी बनाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. आजकल अनियन ऑयल (Onion Oil) का क्रेज लोगों में काफी बढ़ रहा है. लेकिन अनियन ऑयल में वास्तव में प्याज का रस होता है या नहीं, इसके बारे में हमें नहीं मालूम होता। बाजार में मिलने वाले अनियन ऑयल के बजाय आप बालों में प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे प्याज के रस से मिलने वाले फायदों के बारे में -
1. प्याज के रस से बालों को मिलने वाले फायदे :
* बालों की ग्रोथ बेहतर करने में करें मदद :
अगर आपके बालों की ग्रोथ ठीक से नहीं होती है, तो भी प्याज का रस इस मामले में मददगार हो सकता है. ये बालों के रोम को उत्तेजित करता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर करता है. ऐसे में बालों की ग्रोथ भी बेहतर तरीके से होती है. अगर आपके सिर में किसी हिससे पर बाल नहीं हैं, तो प्याज के रस से नए बाल आने लगते हैं।
* बालों के झड़ने की समस्या को करे दूर :
अगर आपके बाल सामान्य से ज्यादा झड़ते हैं तो आपको प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. प्याज के रस में सल्फर होता है जो आपके बालों को पोषण देने का काम करता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और इससे जुड़ी तमाम समस्याएं दूर होती हैं।
* डैमेज बालों को रिपेयर करने में करें मदद :
अगर आपके बाल डैमेज हैं तो प्याज का रस आपके बालों को रिपेयर करने का काम करता है. प्याज का रस एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. समय समय पर अगर इससे बालों में मसाज की जाए तो डैमेज बाल भी फिर से बेहतर हो सकते हैं।
2. इस तरह करें प्याज के रस का इस्तेमाल :
प्याज के रस को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं. इसके लिए प्याज को घिसकर और एक कपड़े से निचोड़कर इसका रस निकालें. इस रस को स्कैल्प पर लगाएं. करीब आधे से एक घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शेंपू से धो लें और कंडीशनर लगा लें।