Hair Care Tips: हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए ओए लिंग से जुड़ी इन बातों का रखें खास ध्यान !
इंटरनेट डेस्क। बालों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें उचित मात्रा में पोषण देना बहुत आवश्यक है। बालों को सही मात्रा में पोषण देने के लिए उनकी सही तरीके से ऑयलिंग करना बहुत जरूरी है। बालो में सही तरीके से तेल लगाने से आपके सिर में रक्त संचार बेहतर होता है रक्त संचार के बेहतर होने से आपके बालों को मजबूती मिलती हैं। यदि बालों में सही तरीके से तेल लगाया जाए तो आपके बालों से जुड़ी कई समस्याएं जैसे हेयर फॉल , डैंड्रफ तथा हेयर ग्रोथ दूर होने के साथ - साथ आपके बालों को हेल्दी बनाने में भी मदद मिलती है। बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए आप बालों में ऑयलिंग कर सकते हैं। बस आपको इसका सही तरीका आना चाहिए। अगर आपको भी हेयर ऑयलिंग का सही तरीका नही मालूम तो इस लेख को ध्यान से पढ़े। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे हेयर ऑइलिंग से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में विस्तार से -
* हेयर ऑयलिंग के लिए सही तेल का का करें इस्तेमाल :
कई बार लड़कियां भी अपने बालों में कोइसा भी तेल लगाना शुरु कर देती है जो उनके बालों के लिए सही नहीं होता क्योंकि आपको अपने बालों की जरूरत के हिसाब से तेल का चुनाव करना चाहिए। सभी को अपने बालों की जरूरत के अनुसार हेयर ऑयलिंग के लिए तेल का चयन करना चाहिए तथा बालों में हेयर ऑयलिंग करने से पहले अल्कोहल का गुनगुना कर लेना चाहिए।
* सिर कि मसाज के दौरान हथेलियों का न करें इस्तेमाल :
कई बार लोग सिर्फ मसाज करते समय यह गलती है अक्सर दौड़ आते हैं। बालों की हेयर ऑयलिंग करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि हेयर ऑयलिंग के दौरान आपको हथेलियों का इस्तेमाल नहीं करना है। तथा मसाज करते समय ज्यादा जोर ना लगाएं अन्यथा आपके बाल टूट सकते हैं। स्कैल्प पर मसाज करने के बाद बालों के सिरों तक तेल लगाए। हेयर ऑयलिंग करते समय बालों को आपस में रगड़े ना ।
* हेयर ऑयलिंग के बाद बालों को तौलिए से लपेटें :
हेयर ऑयलिंग के बाद आपको अपने बालों को तौलिए में लपेटना चाहिए। अगर आप अपने बालों में हेयर ऑयलिंग कर रहे है तो ऑयलिंग करने के बाद अपने बालो को गर्म पानी में डूबे तोलिए से अपने बालों को लपेटकर रखना चाहिए। सिर में गर्म तौलिए को लपेटने से आपके सिर कि त्वचा के पोर्स खुल जाते है। और तेल भी पूरी तरह अवशोषित हो जाता है।
* हेयर ऑयलिंग के दो घंटे बाद बालों को धोएं :
बालों में है हेयर ऑयलिंग करने के बाद इनको दो घंटे बाद माइल्ड शैंपू से दो। इस बात का खास ध्यान रखें कि शैंपू से बालों को धोने के बाद बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। बालों को धोने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि बालों को सुखाने के लिए बालों को रगड़े या झाड़े नहीं। तथा ड्रायर का इस्तेमाल भी ना करें। बालों को नेचुरल तरीके से ही सुखाए।
* बालों में केयर सिरम का जरूर करें इस्तेमाल :
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जब आपके बाल धोने के बाद हल्के गीले हो तो इनमें हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। तथा गीले बालों में कंघी करने की गलती कभी भी ना करें।