Photo Credit:CN24NEWS

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि लंबे और घने बाल चेहरे की खूबसूरती में चार-चार लगाने का काम करते हैं। पहले के समय में दादी-नानी लंबे बालों के लिए तेल का इस्तेमाल करती थीं। ऐसा माना जाता है कि बालों की ग्रोथ के लिए तेल सबसे ज्यादा कारगर उपाय माना जाता है। अगर आप भी बालों की ग्रोथ के रुकने की वजह से परेशान हैं और आप चाहती है कि आपके बाल कमर तक लंबे हो जाए तो आप इसके लिए अपने बालों में प्याज से बने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है इस प्याज से बने खास तेल के बारे में विस्तार से -

Photo Credit:News24 Hindi
* प्याज का तेल बनाने का आसान तरीका :

1. बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप प्याज से बने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस खास तेल को बनाने के लिए आप सबसे पहले 3-4 प्याज को छिलकर काट लें।
2. इसके बाद आप कटे हुए प्याज को मिक्सी मे पीस लें।
3. अब आप इसमें करी पत्ते डालकर दोबारा ब्लेंड करें।
4. इसके बाद आप कढ़ाही गर्म करके इसमें नारियल का तेल डालें।
5. अब आप तेल को कम आंच पर करीब 5-10 मिनट तक पकाएं।
6. इसके बाद आप आंच को तेज करके तेल को उबाल लें।
7. अब आप दोबारा आंच को कम करें और तेल को 10 मिनट तक पकाएं।
8. इसके कुछ देर बाद तेल का रंग काला होने लगेगा।
9. अब आप इस तेल को रातभर सेट होने के लिए रख दें।
10. अगली सुबह इस तेल को छानकर एक बोतल में स्टोर कर लें।
11. बता दें की इस तेल का इस्तेमाल एक हफ्ते तक किया जा सकता है।

Photo Credit:Navbharat Times
* बालों में प्याज का तेल लगाने से मिलने वाले फायदे :

1. आपको बता दे की प्याज में ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
2. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट गुना से भरपूर प्याज का तेल आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है जिससे आपके बाल टूटते नहीं है और आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होने लगती है।
3. डेंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप प्याज से बना तेल इस्तेमाल कर सकती है। इसके नियमित उपयोग से स्कैल्प साफ हो जाएगा।
4. बालों में प्याज से बना तेल का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल की समस्या से भी राहत मिलने लगती है हेयर फॉल की समस्या से राहत पाने के लिए यह एक कारगर उपाय माना जाता है।

Related News