Hair Care Tips: बालों को बिना केमिकल के करना चाहते है कलर तो इस तरह मेथी का इस्तेमाल !
स्टाइलिश लुक पाने में बाल भी अहम रोल निभाते हैं। बालों को अलग-अलग स्टाइल देने के लिए हीटिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं हेयर कलरिंग के लिए मार्केट में प्रोडक्ट्स की भरमार है। महिलाएं और पुरुष बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्हें स्ट्रेट करते हैं या फिर उन पर कलर करते हैं। ये हेयर कलर (Hair colour) भले ही अट्रैक्टिव लुक पाने में मददगार हो, लेकिन इनमें डाला गया केमिकल बालों को रूखा (Dry hair) और बेजान बना सकता है. इनका ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों की नेचुरल शाइन को खत्म करता है। वैसे आप चाहे तो देसी तरीके से भी बालों को कलर कर सकते हैं और इसके लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की बालों को कलर करने के लिए आप मेथी का इस्तेमाल किस तरह से कर सकता है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से -
* मेथी के पत्तों से इस तरह बनाए हेयर कलर :
1. मेथी के पत्तों का हेयर कलर बनाने के लिए आपको इसमें हीना पाउडर और इंडिगो पाउडर की जरूरत भी पड़ेगी।
2. इसके लिए एक बर्तन लें और मेथी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।
3. इस पेस्ट को भीगी हुई मेहंदी में डालकर मिलाएं और इसी दौरान इसमें हेयर कंडीशनर और नारियल का तेल भी डालें।
4. अब इसे फिर दो घंटे के लिए भीगने के लिए छोड़ दें।
* मेथी के पत्तों से तैयार हेयर कलर को इस तरह करे इस्तेमाल :
मेथी के पत्तों से बना हुआ हेयर कलर बालों में लगाने से पहले बालों की कॉम्बिंग जरूर कर लें. अब ब्रश की मदद से बालों में हेयर कलर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. करीब 2 घंटे बाद सिर को धो लें और इस दौरान बालों में शैंपू जरूर करें।