Hair Care Tips: सिल्की और मजबूत बालों के लिए मेथी है कमाल की चीज, इन तरीकों से करें यूज,आइये जाने
बाल हर किसी की सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करता है इसके साथ ही लंबे बालों को संवारना बेहद मुश्किल होता है,यही कारण है हर कोई बालों की अलग अलग तरीके से देखभाल भी करता है,इसके लिए लोग महंगे प्रोडक्ट के साथ साथ कुछ घेरलू नुस्खे भी अपनाते हैंइसके लिए घर के किचन में रखी मेथी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती हैं।
आज इस लेख के द्वारा हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किचन में मौजूद मेथी से अपने बालों को सुंदर बना सकते हैं।
बता दे की मेथी में प्रोटीन और विटामिन सी पाया जाता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है,इससे बालों को पोषक तत्व मिलते हैं और मेथी के बीजों में आयरन भी पाया जाता है, दो बालों को अंदर से मजबूत बनाता है।
1.मेथी का पेस्ट है बालों के लिए रामबाण
मेथी हर किसी के बालों के लिए रामबाण साबित होती है इसके लिए मेथी के पेस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी के बीजों को भिगोकर रात भर रखिए और फिर सुबह इसे पीस कर अपने बालों में लगाएं , इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों को घना और सुंदर रूप मिल सकता है और वाल्युम को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
2.नारियल तेल के साथ लगाएं मेथी
आपको बता दें कि अगर बालों का विकास करना है तो फिर लगातार ऑयलिंग करना बेहद जरूरी है. ऐसे में आप मेथी के बीज और नारियल तेल से अपने बालों के लिए तेल बना सकते हैं,इसको बनाने के लिए आप मेथी को नारियल के तेल में डालें और तब तक उबालें जब तक कि बीज लाल न हो जाएं,फिर इसको बालों की जड़ों में लगाएं, इसको आप स्टोर भी कर सकती हैं।
3.मेथी का सीरम देता है प्रोटीन
मेथी बालों को प्रोटीन देने का काम करती है, इसके लिए हम आसानी से मेथी के बीजों से सीरम तैयार कर सकते हैं और अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं, इस सीरम को बनाने के लिए मेथी के बीजों को पीस लें और फिर इसका पाउडर बना कर रख लें, इसके बाद इसमें ऊपर से सरसों का तेल या फिर जजोबा ऑयल मिला कर रख लें फिर इस सीरम को अपने बालों में यूज करें।