इंटरनेट डेस्क। आज के समय में बाल झडऩा आम बात हो चुकी है। बालों को झडऩे से रोकने के लिए कई प्रकार के उपाय लोगों द्वारा किए जाते हैं। आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप बाल झडऩे की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। चिया सीड्स आपकी ये परेशानी दूर करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

इसमें मिलने वाले कॉपर और फॉस्फोरस से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर की जा सकती है। वहीं इसमें पाया जाने वाला केराटीन बालों की चमक और मजबूती बढ़तने में उपयोगी है। आपको इसका एक हेयर मास्क बनाना होगा। आप नारियल दूध के साथ चिया सीड्स का मास्क तैयार कर लें।

इसके लिए आप एक बर्तन में चिया सीड्स को रातभर पानी में भीगो लें। अब इन्हें पानी से निकालकर इसमें नारियल का दूध मिला लें। इस प्रकार से आपका हेयर मास्क बन जाता है। इसे आप बालों की लेंथ पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। एक घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें। सप्ताह में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस दूर होने के साथ ही चमक बढ़ जाएगी।

PC: freepik

Related News