Hair Care Tips: बरसात में गीले होने के बाद चिप्स में बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स !
मानसून में बारिश का होना आम बात है। और बारिश कभी भी हो जाती है.जिसके कारण हम भीग जाते हैं। और बालों को भी भीगने से नही बचा सकते। लेकिन क्या जानते है की बारिश के पानी का सबसे बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है, जी हां जब बाल बारिश में भीगते हैं तो चिपचिपे हो जाते हैं. और खराब होने लगते हैं. इसलिए बारिश में भीगने के बाद बालों को साफ करना और बालों को सुखाना बहुत जरूरी बै. अगर आप भी बारिश में भीग जाते हैं. तो इसके बाद बालों की देखभाल जरूर करें। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप बारिश में भीगने के बाद बालों की देखभाल कर सकते है। आइए जानते इन टिप्स के बारे में -
* बाल पुणे के लिए शैंपू का करें इस्तेमाल :
अगर आप भीगने के बाद बाल नहीं धोते हैं. तो इससे आपके बालों में बारिश की नमी फंगस पैदाकर सकता है. इससे स्कैल्प पर खुजली हो सकती है. वहीं बाल झड़ भी सकते हैं. अगर आपके बाल बारिश में गीले हो जाते हैं तो इसके बाद बालों को शैंपू करना बहुत जरूरी है. कई बार बारिश का पानी स्कैल्प इन्फेक्शन (scalp infection) का भी कारण बन सकता है।
* बालों को टाइट बांधने की ना करें गलती :
बारिश में भीगने के बाद बालों को कभी भी टाइट रबरबैंड से न बांधे. इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
* बालों को सुलझाएं जरूर :
बता दें अगर आप बाल भीगने के बाद बालों को नहीं सुलझाएंगे तो इससे बाल उलझ जाएंगे और हेयर फॉल शुरू हो जाएगा. अगर आपके बाल भी बारिश में गीले हो चुके हैं तो इन्हें सुलझाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप कोई भी बड़े दांत वाला कंघा लें और इससे अपने बालों अच्छी तरह से सुलझाएं।
* बालों को कंडीशन करना ना भूले :
बालों कोहाइड्रेट , मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कंडीशन करना बहुत जरूरी है. इसलिए अगर आपके बाल गीले हो जाते हैं तो आप बालों को शैपू करने के बाद कंडीशनर करना ना भूलें. बता दें कंडीशनर बालों का रूखापन कम करता है और बालों मुलायम बनाता है।