Hair beauty tips: कंडीशनर लगाना बालो के लिए फायदेमंद है या नुकसान दायक जानिए
बालों को सिल्की और स्मूद बनाने के लिए ज्यादातर लोग कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सही तरीके से अगर बालों में कंडीशनर ना लगाया जाए तो इससे बालों को नुकसान पहुंचने का डर रहता है। आमतौर पर हम ज्यादा मात्रा में कंडीशनर लगा लेते हैं जोकि सही नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक कंडीशनर की मात्रा न तो कम होनी चाहिए न ही बहुत ज्यादा। ज्यादा मात्रा में कंडीशनर लगाने से बालों में चिपचिपापन आ जाता है जिससे बाहर से धूल-मिट्टी आकर चिपकना शुरू हो जाते हैं।
कंडीशनर लगाते समय जो गलती हम सबसे ज्यादा करते हैं वह है इसे बालों की जड़ों में लगाना। त्वचा से संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि बालों में कंडीशनर को लगाए जड़ों मे लगाने से नुकसान होता है।
लोगों के मन में यह सवाल सबसे ज्यादा आता है कि कंडीशनर को कितनी देर तक लगाकर रखना चाहिए? कंडीशनर को लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, जिससे बालों को उनसे पर्याप्त नमी प्राप्त हो सके और फिर बालों को ठंडे पानी से धो लें। कई लोग कंडीशनर लगाने के बाद बालों को धोते नहीं जबकि कुछ लोग लगाते ही धो लेते हैं, यह दोनों तरीके गलत हैं।