Gucci Adidas Umbrella: यह है 1 लाख रुपये का छाता, जानिए इतनी कीमत की खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर आप आसानी से 200 रुपये से 1000 रुपये में छाता खरीद सकते हैं। कई कंपनियां ऐसी भी जिनके छाते की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। आज हम आपको 1 लाख रुपये की कीमत वाले छाते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अभी हाल ही में गुच्ची और एडिडास कंपनी ने बनाया है। आपको जानकर हैरानी होगी की 1लाख रुपये की कीमत वाले इस छाते में बारिश भी नहीं रुकती है तो फिर इसमें ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है। दरअसल दोस्तों यह रेन अमरेला नहीं बल्कि सन अमरेला है जो धूप को रोकने का काम करता है, साथ ही इस छाते पर इंटरलॉकिंग और ट्रैफिल प्रिंट है जिस कारण इसे खास माना जा रहा है। इटली में तैयार किए गए इस छाते में कावर्ड ब्रीच वुड हैंडल है जो G के शेप में बना हुआ है। दोस्तों अपनी इसी खास डिजाइन के कारण ही इस छाते की कीमत 1290 डॉलर रखी गई है जो हिंदुस्तानी रूपयो में करीब 1 लाख रुपये है।