Government schemes: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, किसानों को मिलेंगे अब ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोगसभा चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगातें दी हैं। यूपी सरकार की ओर से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से पेश किया गए बजट में ये घोषणाएं की गई हैं। यूपी सरकार की इन योजनाओं में फसलों से लेकर फसलों की सिंचाई और किसानों को सीधे आर्थिक लाभ मिलेगा।
योगी सरकार ने अब डार्क जोन में नए प्राइवेट नलकूप कनेक्शन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने पेराई सत्र 2023-2024 के लिए गन्ने की अगैती प्रजाति के मूल्य को 350 रुपए से बढ़ाकर 370 रुपए करने का ऐलान भी कर दिया है। सामान्य प्रजाति का के गन्ने की कीमत को 340 रुपए से बढ़ाकर 360 रूपए सरकार ने कर दिया है।
इसके साथ ही योगी सरकार ने अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने के मूल्य को 335 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए करने की घोषणा भी है। सरकार की ओर से अब बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रबी फसल की सिंचाई के लिए सीजनल टैरिफ लाभ और अस्थाई इलेक्ट्रिकल कनेक्टर की सुविधा में भी इजाफा किया गया है।
PC: timesnowhindi
PC: नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।