Government scheme: बिजली के बिल में मिलेगी 100 फीसदी तक छूट, सरकार ने लिया ये निर्णय
इंटरनेट डेस्क। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लोगों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम आपको एक योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस योजना के माध्यम से सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद से लेकर कई चीजों में छूट दी जाएगी।
अब उत्तर प्रदेश सरकार एक ऐसी योजना शुरू करने वाली है, जिसमें अब किसानों को ट्यूबवेल के बिल में 100 फीसदी तक छूट दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट में इस प्रकार का फैसला लिया गया है।
योगी सरकार के इस फैसले के लागू होने के बाद नलकूप से सिंचाई करने पर किसानों का बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में किसानों से इस प्रकार का वादा किया गया था।
PC: livehindustan