इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेद्र मोदी सरकार ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने सोमवार को जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत पहली किस्त जारी कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम में वीपी के माध्यम से हिस्सा लिया है।

केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत एक लाख घरों में ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली और सोलर स्ट्रीट लाइटों को स्थापित भी किया जाएगा। इससे लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी ने संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज देख और समझ रहा है कि कैसे हमारी सरकार जनजातीय संस्कृति और उनके सम्मान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में वो सरकार है, जो दूर-सुदूर जंगलों में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के बारे में सोचती है। इस मौके पर लोगों को गत दो महीनों में जनजातीय समुदाय के विकास की दिशा में पीएम जनमन योजना के तहत जो कदम उठाए गए, उस पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

PC: twitter

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News