Gotu Kola benefits: आयुर्वेदिक गुणों से भरी हुई है गोटू कोला, सेहत को देती है यह फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क। गोटूकोला को आयुर्वेदिक औषधि का दर्जा भी प्राप्त है जो कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयों में उपयोग में ली जाती है। आज हम आपको गोटूकोला से होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.गोटू कोला में टोटल फेनोलिक नामक प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार साबित होता है।
2.गोटू कोला में मौजूद एंटी-सेक्रेटरी प्रभाव पेट का एसिड कम करने में सहायक है, जो अल्सर के जोखिम को कम करते है, साथ ही अल्सर की बीमारी को भी समाप्त करने में मददगार होते हैं।
3.मुंहासों के निशान पर गोटू कोला का लेप लगाने से मुहांसों के निशान समाप्त हो जाते हैं।