सर्दियों में भी दिखना है गॉर्जियस, तो कैरी करें इस तरह के ड्रेस
मौसम बदलने के साथ साथ फैशन और स्टाइल को बदलना भी जरुरी हैं। अगर आप भी इन सर्दियों में खुद को ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने विंटर लुक को परफेक्ट बना पाएंगी, बल्कि दूसरों से खुद को अलग भी कर पाएगीं।
सर्दियों के मौसम की खासियत ये है कि इसमें आप अलग-अलग रंगों को एक साथ टीमअप करके पहन सकते हैं। इस बार की सर्दियों में अगर आप लाल के साथ पीला या नीले के साथ काला या सफेद रंग को टीमअप और लेयरिंग करके अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
डेनिम एक ऐसा फैब्रिक है जिसे आप सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम में आसानी से पहन सकते हैं। ब्लू डेनिम जैकेट को आप जींस, जैंगिंग और इंडियन आउटफिट्स के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।
आज की युवा लड़कियां भी शॉर्ट्स पहनना पसंद करने लगी हैं। तो ऐसे में शॉर्ट्स के साथ कोई भी क्रॉप या वूलन टॉप को कैप और एविएटर के साथ अपना फैशनेबल लुक बरकरार रख सकती हैं।