Gold Rate Today: फिर सोना की कीमत में आई उछाल, जानिए क्या है आज की भाव
आज शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन सोने की कीमतों को लगातार मजबूती मिल रही है। सुबह 89 रुपये की बढ़त के साथ खुला सोना लगातार हरे निशान में ही कारोबार कर रहा है।
एक तरफ शेयर बाजारलाल हुआ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर सोने में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह सोना 89 रुपये की बढ़त के साथ 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो कल शाम को 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सोने ने 50,598 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उच्चतम स्तर और 50,483 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का न्यूनतम स्तर छू लिया। हालांकि, सोने में आज बढ़त देखने को मिल रही है।
हाजिर मांग कम होने से वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.44 प्रतिशत गिरकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 225 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 8,443 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 243 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत नरम होकर 51,617 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। उधर, न्यूयार्क में सोना 0.37 प्रतिशत टूटकर 1,954.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।