Gold RateToday: आज भी गिरी सोने कीमत, जानिए आज का क्या है भाव
आज सुबह सोना 65 रुपये की गिरावट के साथ 51,650 रुपये के स्तर पर खुला। पिछले महीने 7 अगस्त को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से अब तक सोने में करीब 4500 रुपये की गिरावट आई है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना न सिर्फ वायदा बाजार में मजबूत होकर बंद हुआ था, बल्कि सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतें बढ़ी थीं। शुक्रवार को 51,715 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 65 रुपये की गिरावट के साथ 51,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। आगे के कारोबार में सोने में गिरावट जारी ही रही।
पिछले 5 हफ्तों से लगातार सोने (Gold Rate Today in India) पर डीलर्स डिस्काउंट (Discount on gold in india) देकर लोगों को खरीदारी के लिए आकर्षित करने की जुगत में हैं। पिछले हफ्ते 23 डॉलर प्रति औंस यानी करीब 608 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का डिस्काउंट दिया गया। उससे पिछले हफ्ते 30 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट दिया जा रहा था, जबकि उससे पहले 40 डॉलर प्रति औंस तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था।