Gold Prices Today: खरीदना है तो आज ही खरीद ले सोना नहीं तो इससे सस्ता नहीं होगा
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 49302 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और शुक्रवार को यह 113 रुपये की तेजी के साथ 49415 रुपये पर खुला। लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट आती गई। सुबह साढ़े दस बजे यह 29 रुपये की गिरावट के साथ 49273 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसने 49258 रुपये के न्यूनतम और 49415 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। हालांकि अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 169 रुपये की तेजी पर था।
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 481 रुपये की तेजी के साथ 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 555 रुपये के उछाल के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची।
पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,947 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।