कोरोना काल में आसमान छूने के बाद अब सोने की चमक थोड़ी कम गई है। हालाकिं अभी भी सोना उस निचले स्तर पर नहीं पहुंचा है जिसकी हमें उम्मीद थी। तो आगे भी क्या सोने की कीमत अब बढ़ती रहेगी? इसपर अलग-अलग ब्रोकर्स ने अपनी राय दी। लगभग सभी ब्रोकर्स ने कहा कि गोल्ड में आनेवाले समय में जरूर तेजी आएगी।


शनिवार और रविवार के दिन शेयर बाजार बंद रहता है। शुक्रवार को बुलियन मार्केट में भी गिरावट देखने को मिला। सोने की कीमत 200 रुपये से ज्यादा टूट गई। MCX में सोना 46,000 के नीचे फिसल गया। चांदी की बात करें तो चांदी 1200 रुपये गिरकर 68,000 के करीब पहुंच गई।

मार्च में क्या होगा सोने का भाव?

ब्रोकर्स लक्ष्य (₹/10gm)
मोतीलाल ओसवाल ₹50,000/
पैराडाइम कमोडिटी ₹49,000
एक्सिस सिक्योरिटीज ₹49,000
आनंद राठी ₹49,000
SMC कॉमट्रेड ₹49,000
एंजल कमोडिटी ₹48,000
च्वाइस ब्रोकिंग ₹48,000
कोटक सिक्योरिटीज ₹47,000
ट्रस्टलाइन ₹47,000
पृथ्वी फिनमार्ट ₹47,000


गोल्ड के रेट को लेकर अलग अलग ब्रोकर्स की राय अलग है। कुछ ब्रोकर्स के अनुसार सोना अगले महीने ₹50000 तक पहुंच जाएगा। उन्होंने लोगों को गोल्ड खरीदने की भी सलाह दी और कहा कि खरीदारी से फायदा होगा।

मोतीलाल ओसवाल के नवनीत दमानी ने भी कहा कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिलेगी। शॉर्ट टर्म में इसमें गिरावट हो लेकिन लॉन्ग टर्म में इसका भाव ₹50000 से ₹51000 हजार तक जाएगा।

Related News