बीते 10 ट्रेडिंग सेशन से सोना 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ट्रेड कर रहा है,सोमवार को सोना हल्के उतार चढ़ाव के साथ 150 रुपये की मामूली बढ़त पर बंद हुआ था,आज भी शुरुआत काफी सुस्त है, सोमवार को सोना 45,000 के ऊपर भी गया था, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सका, सर्राफा बाजार में इस महीने सोना अबतक करीब 1150 रुपये सस्ता हो चुका है. चांदी का रेट इन 15 दिनों में 1900 रुपये से ज्यादा गिरा है।

कल सोने का MCX अप्रैल वायदा बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. MCX पर सोने की शुरुआत तो 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास हुई थी, इंट्रा डे में सोना 45,000 के ऊपर गया भी था, लेकिन तुरंत ही नीचे भी आ गया और करीब करीब उसी लेवल पर बंद भी हुआ, आज एक बार फिर सोने में सुस्त शुरुआत हुई है।

बीते हफ्ते सोने का हाल

सोमवार 44218/10 ग्राम
मंगलवार 44857/10 ग्राम
बुधवार 44792/10 ग्राम
गुरुवार 44879/10 ग्राम
शुक्रवार 44750/10 ग्राम

Related News