Gold Price Today: 400 रुपये से भी अधिक सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का भाव
एक ओर जहां शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, वहीं सोने में गिरावट दर्ज की गई है। कल 50,381 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज सुबह 1 अंक की गिरावट के साथ 50,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। इसके बाद तो सोने की गिरावट लगातार बढ़ती ही चली गई। महज आधे घंटे के कारोबार में ही सोने में 400 अंकों से भी अधिक की गिरावट देखने को मिली।
शुरुआती कारोबार में सोना अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सका, जबकि 50,061 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक का गोता लगा लिया।कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,334 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।