Gold Price Today, 31 December 2020, सोने की कीमतों में आई चमक, वही चांदी में गिरावट बढ़ी
सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ, सोने में हालांकि शुरुआती तेजी दिखी थी लेकिन शाम होते होते रेट काफी गिर गए, MCX पर सोने का फरवरी वायदा 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गया. हालांकि बाजार बंद होते होते सोना हल्का सा रिकवर हुआ, अंत में सोना 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पूरे दिन सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक छोटे से दायरे में ही घूमता नजर आया।
आज MCX पर सोने का फरवरी वायदा एकदम शांत है. सोने की कीमतों में कोई हलचल नहीं दिख रही है, भाव कल वाले लेवल पर ही बने हुए हैं,आज सोना MCX पर हल्की नरमी के साथ खुला फिर इसमें बढ़त भी दिखी,फिलहाल 100 रुपये से भी कम छोटे से दायरे में घूम रहा है,हल्के उतार चढ़ाव के बीच सोना 50,000 के ऊपर बना हुआ है. बीते तीन दिनों से सोने में यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।
बात चांदी की करें तो, बुधवार को चांदी में शुरुआत काफी अच्छी रही थी. MCX पर चांदी का मार्च वायदा कल 900 रुपये की तेजी के साथ 69,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया था,लेकिन फिर इसमें मुनाफावसूली आई और ये ऊपरी स्तरों से करीब 400 रुपये गिरकर बंद हुआ। हालांकि फिर भी चांदी 470 रुपये मजबूत होकर 68600 रुपये प्रति किलो के लेवल पर बंद हुई।