Gold Price Today, 16 July 2021: सोना मिल रहा है 7900 रुपये सस्ता! देखिए क्या है 10 ग्राम सोने का ताजा रेट
गुरुवार को सोना वायदा भारी उतार चढ़ाव के साथ बंद हुआ. गुरुवार को इंट्रा डे में सोना 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर भी गया था. आज सोना अगस्त वायदा 100 रुपये की हल्की कमजोरी के साथ 48300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सोना इस हफ्ते अबतक 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है.
आज भी चांदी वायदा करीब 100 रुपये की मजबूती दिखा रहा है. इस हफ्ते चांदी अबतक करीब 400 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है. लेकिन एक बार भी 70,000 रुपये के पार क्लोजिंग नहीं हुई है.
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10580 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 69700 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में भी सोना कल महंगा हुआ है. बुधवार को सोना 48155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, कल रेट 48424 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 1 जुलाई से अबतक सोना 110 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. जबकि चांदी की कीमतें जुलाई में स्थिर बनी हुई हैं.