Gold Price सोने का भाव टूटा, चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट; जानें क्या रह गए हैं रेट
घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी के भाव में गिरावट का रुख देखने को मिला। कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर हाल में हुई प्रगति के बीच डिमांड घटने से कीमतों में यह कमी देखने को मिली है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 252 रुपये की गिरावट के साथ 49,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत में भी काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 933 रुपये टूटकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना भाव में तेजी के साथ 1,868 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 25.53 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।