Gold Price: सोना हुआ सस्ता, जल्दी खरीदें नहीं तो दिवाली तक…
पिछले पांच दिनों में सोना 1774 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर चुका था। वहीं चांदी 8428 रुपये प्रति किलो गिर चुकी थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों धातुओं में तेजी आई । सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में लगातार हो रही गिरावट शुक्रवार को थम गई।
देश भर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 314 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50136 रुपये पर खुला और केवल 24 रुपये की बढ़त के साथ 49846 पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में आज सुबह बड़ा उछाल देखने को मिला। चांदी का हाजिर भाव आज सुबह 2372 रुपये उछाल के साथ 58843 पर पहुंच गया। बाद में 1006 रुपये की मजबूती के साथ 57477 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई।
जानकारों का मानना है कि, सोने में कमजोरी थोड़े वक्त के लिए ही है, डिमांड में सुधार आने के साथ ही सोना फिर से 52000 रुपए के स्तर को छू सकता है, यही नहीं दिसंबर के अंत तक सोना 56000 के स्तर वापस छू सकता है। हालांकि, वर्तमान में बाजार पर नजर डालें तो सोने की कीमतें 47000-48000 रुपए के आसपास आ सकती हैं।