सोना जानें खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुश खबरी है धीरे धीरे सोने के दामों में गिरावट आती जा रही है दिल्ली सराफा बाजार में सोना बुधवार को 614रुपये का होकर 50750रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया l एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में सोना 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली।


चांदी 1,898 रुपये गिरकर 59,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह चांदी का बंद भाव 61,618 रुपये प्रति किलोग्राम था। वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी भी टूटकर 23.26 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

बाजार में सोने की मांग दिन पर दिन कम होने इसके कारण बुधवार को सोना 1.36प्रतिशत टूटकर 49698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 683 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 8,176 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

Related News