देश सहित पुरे दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है वर्तमान समय में कोरोना के 550 से भी ज्यादा मरीज भारत में है जिनकी संख्या लगातार बढती जा रही है जबकि इस वायरस से अब तक भारत में 10 मौतें भी हो चुकी है इस खतरनाक वायरस से दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भारी संकट आ गयी है।

इस सब के बिच एक खबर यह भी है की सोने और चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गयी है सोना की कीमत 1 मार्च से 17 मार्च के बिच 6,000 रूपए तक सस्ता हुआ है 1 मार्च को चांदी की कीमत 44,960 रुपये थी वही 17 मार्च को टूटकर 38,700 हो गया है।


जानकारों की माने तो उनका कहना है की वायरस का असर इसकी कीमत पर भी पड़ेगा और आने वाले दिनों में सोना 35,000/10 ग्राम हो सकता है राजधानी में सोने की कीमत 39,719 है वही इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 1,438 प्रति ओउंस रही है | वहीं समय के साथ इसमें और भी कमी आ सकती है यह मौका उन लोगों के लिए बेहतर है जो शादी के लिए गहने खरीदना चाहते है |

Related News