लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर उम्र की लड़कियां अपने लुक को लेकर बेहद सतर्क रहती है फैशन टे्रेंड के अनुसार हर एक चीज का चुनाव करती है जो उनके लुक को सबसे खूबसूरत बना सके वैसे भी लड़कियां खूबसूरती के मुकाबले में किसी भी तरह की गलती करना पसंद नहीं करती है ऐसे में अगर आप भी किसी भी तरह की शॉपिंग करते है तो आपकों कुछ बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आउटफिट खूबसूरत हो सकते है पर ये आपके लुक को परफेक्ट बनाए ऐसा नहीं हो सकता है ऐसे में कुछ लड़कियों को वेट से लेकर प्रॉब्लम होती है तो किसी की हाइट कम होती है जिससे व कपड़ों का चुनाव सही तरह से नहीं कर पाती है पर आज हम आपकों कम हाइट वाली लड़कियों के कुछ आसान टिप्स बताएंगे आइए जानते है


अगर आपकी हाइट कम है तो कपड़ों को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके लिए मार्केट में ऐसे कई वैरायटी उपलब्ध है जो आपके लुक को खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी बनाता हैऐसे में आप स्लिम फिट कपड़ों का चुनाव करें पर ध्यान रहे ऐसे कपड़े न चुनें जो आपके फिगर पर फिट न बैठते हों, इसके अलावा ओवरसाइज्ड कपड़े लंबी और स्लिम लड़कियों पर अच्छे लगते हैं, लेकिन यह स्टाइल शॉर्ट लड़कियों को और छोटी हाइट वाला लुक दे सकता है जिसका आप ध्यान रखें जींस के मामले में भी बैगी स्टाइल लेने से बचना चाहिए आप ह फिटिंग की जींस लें और उसे हील्स के साथ कैरी कर सकती है जिससे आप लम्बी भी नजर आएगी और खूबसूरत भी


इस तरह आप मोनोक्रोम डिजाइन के कपड़े चुन सकती है जिसमें टॉप से लेकर स्कर्ट या डिजाइनर पैंट में इस डिजाइन को चुनने पर हाइट लंबी लगती है साथ ही इससे आपका लुक भी खूबसूरत और सेक्सी नजर आता है, अगर शॉर्ट के साथ हेल्दी भी हैं तो उसे भी यह डिजाइन छिपा देता हैकम हाइट वाली लड़कियों को सेम कलर का चुनाव करना चाहिए जो उन्हे स्टाइलिश लुक देता है जैसे वाइट टॉप और वाइट स्कर्ट, इससे हाइट लंबी लगेती है

Related News