लड़कियों को सुंदर लुक देंगे ऐसे प्लेन सलवार कुर्ते
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बस कुछ दिन बाद दीवाली आने वाली है। और पुरे देश में दिवाली फेस्टिव की तैयारी शुरू हो चुकी है। वाइज तो दिवाली में लड़कियां सलवार सूट्स में ही खुद को कंफर्टेबल महसूस करती हैं। अगर आप भी सूट्स की शौकीन है तो ओकेजन के हिसाब से अपने लिए सूट के साथ दुपट्टा कैरी करें। आज हम आपके एक खास टिप्स लेकर आये है जिसे फॉलो कर आप खूबसूरत दिख सकते है।
अगर आप डेली रुटीन में सूट ही पहनती है तो आपको हर रोज अलग और स्टाइलिश दिखने में काफी मेहनत करनी पड़ती होगी। ऐसे में एक बहुत स्टाइलिश लेकिन सिंपल ऑप्शन है कि प्लेन सूट्स को प्रिंटेड दुपट्टों के साथ पियर करें।
अगर आपके पास प्लेन सूट है तो आप अलग-अलग प्रिंटेड दुपट्टों के साथ अपने प्लेन सूट की गेटअप बढ़ा सकती है। प्रिंटेड दुपट्टे आपके प्लेन सूट्स की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।