लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में अपनी खूबसूरती को लेकर आजकल की लड़कियां बेहद ज्याद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके ऐसे में चेहरे की ख्ूाबसूरती के साथ साथ लड़कियां आंखों के लिए भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है, इन्ही में से एक है नकली आईलैशेज जिसे लगाने से आंखों की सुंदरता और बढ़ जाती है दरअसल, इससे आंखें थोड़ी बढ़ी नजर आती है ऐसे में आईलैशेज के इस्तेमाल से आप अपनी आंखों को बेहद खूबसूरत बना सकते है लेकिन अगर आप इन्हे गलत तरीके से लगाते है तो ये आपकी खूबसूरती को भी खराब कर सकता है इसलिए आइए जानते है सही तरीका


खूबसूरत लुक के लिए आप आंखों की पलको पर नकली आईलैशेज लगाने में थोड़ी मुश्किल होती है ऐसे में आप थोड़ा धैर्य रखें जल्दबाजी ना करें जब आप इसे लगाएं तो सबसे पहले अपनी आंखों की असली पलकों को अच्छे से साफ करें जिसके लिए आप बिना इस्तेमाल की हुई मस्कारा ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते है इसके बाद आईलैश ग्लू लें और बहुत सावधानीपूर्वक फेक आईलैशेज के अंदरूनी हिस्से की स्ट्रिप पर लगाना है जिसके लिए एक छोटी ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप्कीलाशेष अच्छे से लगती है अब आर्ईलैशेज को अपनी आंख के पास लाएं और आपकी जो असली पलकें हैं उसके ठीक ऊपर इन्हें लगा लें इसके बाद आप कुछ मिनट तक रुकें रहें और सुख जाने तक का इंतजार करें इसी तरह दूसरी आंख पर पलक लगाने के लिए भी यही स्टेप्स अपनाना है मस्कारा की मदद से आईलैशेज को कर्ल लुक दें सकते है


ध्यान रखें जब भी आप नकली आईलैशेज लगाते है तो इस प्रक्रिया में आईलाइनर लगाने का काफी अहम स्टेप माना जाता है, दरअसल इसकी मदद से आप असली और नकली आईलैशेज के बीच के गैप को भी भर सकते हैं जिससे वह आपके लुक को और भी ज्याद ख्ूाबसूरत बनाने में मदद करती है

Related News