भारतीय पहनावा में साड़ियों का बहुत महत्व है। किसी भी उम्र की महिलाएं हो, साड़ियों के कलेक्शन के बिना उनका वॉर्डरोब अधूरा रहेगा। मौका कोई भी हो साड़ियां हर ओकेजन पर सुपरहिट साबित होती है। वैसे अभी राखी फेस्टिवल आने वाला है अगर आप अपने बहन के लिए खूबसूरत साड़ी की तलाश में है तो आप इस तरह की सदी गिफ्ट कर सकती है। आज के इस कलेक्शन में कुछ शानदार डिजाइन की साड़ियां शामिल जिसे आप अपनी बहिन को गिफ्ट दे सकते हैं।

देखने में ये साड़ी बिल्कुल सिम्पल है लेकिन सिर्फ ब्लाउज के डिजाइनर होने से पूरी साड़ी को पार्टीवियर लुक मिल रहा है। इस तरह के साड़ी ब्लाउज को आप किसी भी सिम्पल फंक्शन के लिए कैरी कर सकती है।

इस प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज परफेक्ट लग रहा है। साड़ी पर बनाया गया मोतियों का पतला बॉर्डर इस ड्रेस में यूनिक स्टाइल दे रहा है। आजकल कई साड़ियों के साथ मैचिंग कमरबंद मिलते है जिसे आप कंधे पर लगाकर काफी अलग स्टाइल कैरी कर सकती हैं।


पिंक कलर की इस सिम्पल साड़ी को देखिए, हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पहना गया है। ऐसा ब्लाउज भी मल्टीपरपस है और ऐसी साड़ी भी। आप इस साड़ी के साथ कोई प्रिंटेड ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

Related News