इन 3 तरीका को अपनाकर वापस पाएं अपने चेहरे का खोया हुआ निखार
आज का जीवन भागदौड़ का है। ऐसे में अपने चेहरे का ध्यान रखना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा प्रदुषण तथा धूल भरे वातावरण का हमारे चेहरे पर बहुत नकारात्मक असर होता है। ऐसे में यदि आप प्राकृतिक चीजों को यूज करेंगी तो न सिर्फ आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा बल्कि आपकी स्किन भी सुरक्षित बनी रहेगी। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे यहां लाएं हैं। जो आपके चेहरे के खोये हुए निखार को वापस लौटा लाएंगे।
1 – बादाम तेल का करें यूज
यदि आपकी त्वचा पर दाग धब्बे हैं या आपकी त्वचा पर रूखापन है तो आप बादाम तेल का यूज करें। इसको आप सोने से पहले अपने शरीर की त्वचा पर लगाएं तथा हल्की मालिश कर लें।
2 – गुलाब जल, ग्लिसरीन तथा नींबू का मिश्रण
यदि आपके होठ काले पड़ चुके हैं या उन पर दाग धब्बे आ गए हैं तो आप ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण को तैयार कर लें। इस मिश्रण को आप अपने होठों पर सोने से पूर्व लगाएं। ऐसा करने से आपके होठो के दाग धब्बे गायब हो जायेंगे।
3 – शहद, नींबू और चीनी का करें यूज
कई बार आपके चेहरे की चमक डेड स्किन के चलते ख़त्म हो जाती है। इस डेड स्किन को हटाने के लिए आप शहद, नींबू और चीनी को मिलाकर एक स्क्रब का निर्माण करें तथा चेहरे पर लगाकर राउंड फिगर में मालिश करें। इसके बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है।