Health Care Tips: शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण हाथ में होने लगती है यह तीन परेशानियां, आइए जानें !
इंटरनेट डेस्क. वर्तमान समय में खराब लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जीवनशैली की वजह से लोगों का खान-पान दिनों - दिन बिगड़ता जा रहा है. इस बिगड़ते खान-पान के कारण लोगों को कहीं बीमारियां अपना शिकार बराती जा रही है। इस खराब खान-पान के कारण लोगों को हाई ब्लड प्रेशर और हृदय से जुड़े रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। खराब खानपान की वजह से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है जिसकी वजह से कई बीमारियों का शिकार होने लगता है। तला भुना हुआ और ऑयली फूड का ज्यादा सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा बढ़ने लगती है। बाजार में मिलने वाली चीजों को बनाने के लिए जिन तेलों का इस्तेमाल किया जाता है इन तेलों में सैच्युरेटेड फैट ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे हमारे हाथों में दिखाई देने वाले वह लक्षण जो दर्शाते हैं आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है। आइए जानते है विस्तार से -
* हाथों में झनझनाहट होना :
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने के कारण हाथों की नसों में खून की आपूर्ति बाधित होती है। जिससे नसों में खून की आपूर्ति कम होती है जिस वजह से हमारे हाथों में तेज झनझनाहट की समस्या होने लगती है। इसलिए यदि आपके हाथ में भी लगातार तेज झनझनाहट की समस्या हो रही है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है। इस दौरान आपको कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच जरूर करवानी चाहिए।
* हाथों में होने लगती है तेज दर्द की समस्या :
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने की वजह से हमारा हार्ट ठीक तरीके से पंप नहीं कर पाता और हाथों की नसों में खून का संचार ठीक तरह से नहीं हो पाता जिससे हमारे हाथों में दर्द होने लगता है इसीलिए यदि आपके हाथों में भी लगातार तेज दर्द भी समस्या बनी रहती है तो आप इस समस्या को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। डॉक्टर से अपना चेकअप जरूर करवाएं।
* हाथ के नाखूनों का रंग बदलना :
यदि आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है तो इसके कारण हमारे शरीर में रक्त संचार में बाधाएं उत्पन्न होने लगती है। हमारे हाथ की नसों में ठीक तरह से खून की आपूर्ति नहीं होने का प्रभाव हमारे हाथ के नाखूनों पर भी दिखाई देने लगता है हमारे नाखूनों का रंग सामान्य रूप से हल्का लाल या गुलाबी होता है। लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल या बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से इन नाखूनों का रंग बदलने लगता है। हाथ के नाखून बदलने की समस्या को नजरअंदाज ना करें। और डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।