Lemon and curd desi face pack: नींबू और दही के इस देसी फेस पैक से पाएं गजब का निखार
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आयुर्वेद में कई ऐसे देसी फेस पैक बताएं गए है, जिनका उपयोग घर पर ही कर आसानी से कम खर्चे पर गजब का निखार पाया जा सकता है और इनसे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आज हम आपको चेहरे पर गजब का निखार पाने का नींबू और दही के देसी फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस देसी फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में आधा चम्मच दही में एक ताजा नींबू निचोड़ कर अच्छी तरह से मिक्स करके इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा ले। करीब 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले। दोस्तों यह फेस पैक आपकी त्वचा को चमकदार व हाइड्रेट बढ़ाता है साथ ही नींबू त्वचा को साफ करता है और दही उसे मुलायम बनाता है जिससे आपके चेहरे पर गजब का निखार आता है।