होली के बाद गणगौर पर्व आने वाला है जिसमें महिलाएं खूब सजती हैं, राजस्थान में गणगौर पूजा की रौनक जोरों शोरों से देखने को मिलती है गणगौर पूजा के आखिरी दिन महिलाएं पूरी 16 श्रृंगार किया करती है, इस खास पर्व के दिन महिलाएं खूबसूरत डिजाइनर ऑउटफिट पहनती है। अब जब बात राजस्थान में इस खास पर्व की चल रही है तो राजस्थानी महिलाओं के फैशन में लंहगा ओढ़नी एक विशेष महत्व रखते है जो इस दिन महिलाएं ज्यादा पहनना प्रिफेयर करती है।

जी हां हम बात कर रहें राजपूती लहंगा ओढ़नी की जिसे आप भी इस गणगौर पूजा में पहनेगी तो आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी । राजपूती लहंगा ओढ़नी भी राजस्थान की महिलाओं की खास पोषाकों में से एक है।

राजपूती लहंगा ओढ़नी के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए हम आपके लिए आकर्षक प्रिंट वाले लहंगा ओढ़नी के डिजाइन लेकर आए है जिसे शानदार स्टाइल के साथ कैरी किया जा सकता है राजपूती लहंगा ओढ़नी रानियों की मशहूर पोषाकों में से एक है जिसे पहनने के बाद महिलाओं को लुक एकदम रॉयल नजर आता है।

Related News