गंगाजल करता है सबका कल्याण, जानिए कर्ज से मुक्ति पाने के उपाय
जैसा की हम सभी जानते है गंगाजल की महिमा अनंत है इसके गुण संसार में किसी भी व्यक्ति से छिपे नहीं है। हिन्दू धर्म ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी धर्मों में गंगा मां का महत्त्वपूर्ण स्थान है। गंगा की महिमा कई युगों से निरंतर चली आ रही है। गंगाजल को शास्त्रों में अमृत कहा जाता है।
वैसे आज हम आपको गंगाजल के कुछ टोटकों और उपायों के द्वारा आज भी धन समेत अनेक समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। तो आइए जानते हैं गंगाजल के टोटके के बारे में।
भगवान शंकर गंगाजल अर्पित करने से अति प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने वाले मनुष्य को मोक्ष और शुभ लाभ दोनों ही प्राप्त हो जाते हैं। धन प्राप्ति, कारोबार में तरक्की और अच्छी नौकरी पाने के लिए भगवान शिव को बिल्वपत्र, कमल और गंगाजल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर में हर प्रकार की संपन्नता आने लगेगी।
यदि आप पर कर्ज का भार अधिक बढ़ गया है या घर में आर्थिक तंगी आ गई है तो तो आप गंगाजल को पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने कमरे में उत्तर-पूर्व कोण में रख दें। इससे आपकी हर परेशानी का हल हो जाएगा।