नए साल में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने का तरीका बदल जाएगा।अब अगर आप लेडलाइन से कॉल करते हैं तो नंबर से पहले शून्य लगाना जरूरी है।

अगर आपका नंबर 1234567XXX है ,अब अगर लैंडलाइन फोन से इस नंबर पर डायल करेंगे तो पहले शून्य लगाएंगे। यानी लैंडलाइन से डायल नंबर 01234567XXX होगा।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘शून्य’ लगाने की सिफारिश की थी और अब इस बात को दूरसंचार विभाग ने मान लिया है। .यह सुविधा अभी अपने क्षेत्र से बाहर की कॉल करने के लिए उपलब्ध है लेकिन अब अगर आप अपने बगल में बठे व्यक्ति को भी कॉल करते हैं तो भी आपको जीरो लगाना जरूरी है।

ये नई सुविधा एक जनवरी से लागू होगी। दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर सृजित करने की सुविधा मिलेगी।

Related News