मजेदार जोक्स – बेटा : माँ, मेरे को छोटा भाई चाहिए, माँ: तेरे पापा इटली में है, जब वो आयेंगे फिर इस बारे में सोचेंगे….
आज का इंसान इतना व्यस्त हो गया हैं कि वो दो पल ठहर कर हंसी मजाक भी नहीं कर पाता हैं, किसी बात पर हंसना, जोर से ठहाके लगाना एक समय बेहद सामान्य सी बात थी,पर जैसे -जैसे हमारी व्यस्तताएं बढ़ती चली गईं हम अपनी इस स्वाभाविक आदत से दूर होते चले गए। आपको शायद पता न हो लेकिन हंसना न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि यह आपको एक बेहतर लुक भी देता है। हंसना आपको एक अच्छी फीलिंग देता है और आपके आसपास वालों को भी खुश रखता है। यह तनाव से राहत पाने का एक शानदार तरीका है और हंसने के लिए जो सबसे शानदार तरीका है वो है मजेदार जोक्स को पढना और दूसरों को भी सुनाना|
आपको बता दे एक स्टडी के अनुसार ये जोक्स आपको तनाव से राहत दिलाते है इसलिए इन्हें सेहत की दृष्टि से भी अच्छा मन जाता हैं तो वही दूसरी खासियत ये भी हैं कि इन जोक्स से एंटरटेन होने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती हैं. इन्हें आराम से कहीं भी, कभी भी पांच मिनट के अन्दर पढ़ कर एंटरटेन हुआ जा सकता हैं. इस तरह से जोक्स डेली के मनोरंजन का बेस्ट साधन होते हैं.
1.फेसबुक और whatsapp का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि एक लड़की मरने के बाद जब ऊपर गयी तो उसने हद ही कर दी.
यमराज – बेटी बता कहाँ जाएगी? नरक में या स्वर्ग में?
लड़की – धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो.
मैं तो कहीं भी रह लूंगी. (यमराज बेहोश)
2.एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया. वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये.वो आदमी बोला – भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?दुकानदार – नहीं है.आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो. कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी.
3.इंटरव्यूअर – मैं तुमसे सिर्फ एक ही सवाल पूछूंगा. बताओ जिंदगी में क्या खोया है और क्या पाया है?स्मार्ट लड़का – सर जिससे मिठाई बनती है तो खोया है और जो चारपाई में लगा होता है वो पाया है. (इंटरव्यूअर बेहोश होते होते बचा)
4.इंटरव्यूअर – जिंदगी में कोई मुश्किल आयी तो क्या करोगे? स्मार्ट लड़का – सर किसान के पास जाऊंगा. इंटरव्यूअर – क्यों ?स्मार्ट लड़का – क्यूंकि उसके पास हल है. (इंटरव्यूअर बेचारा बेहोश होकर गिर पड़ा)
5.टीचर – बंटू तू खड़ा हो, मैं जो भी पूछूं फटाफट जवाब देना.
बंटू – ठीक है मैम.
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है?
बंटू – फटाफट. (बस फिर फटाफट हो गयी पप्पू की धुनाई)
6.लड़की- भैया मुझे अच्छी वाली चप्पल लेनी है,दुकानदार- ये देखो बहन जी बिलकुल नया डिजाइन है..
लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना दुकानदार- रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है….
7.स्कूलों में सिर्फ दो तरह के स्टूडेंट्स मिलते हैं।
पहले वे जो सुबह दो पेन लेकर आते हैं
लेकिन एक भी वापस नहीं लेकर जाते…
और दूसरे वे जो एक भी पेन लेकर नहीं आते हैं लेकिन शाम को 4 पेन लेकर जाते हैं।
8.बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से बोलता है व्हाट्सएप अपडेट कर लो
गर्लफ्रेंड वो कैसे होता है
बॉयफ्रेंड – प्ले तुम प्ले स्टोर पर जाओ वहां से कर लो
गर्लफ्रेंड- हमारे गांव में प्ले स्टोर तो नहीं है जनरल स्टोर है तुम बोलो तो वहां से करा लूं.