Foot care:आपके पैरों मे आती है जूते खोलने के बाद बदबू, तो तुरंत करें ये काम
ये बेहद ही आम बात है कि अक्सर बदलत मौसम के चलते आपके जूतों से बदबू आने लगती है जब आप कई बार अपने जूते उतारते है तो आपको बदबू आने लगती है आपको कई बार शर्मिदंगी भी महसूस करनी पड़ सकती है ऐसे में आप कुछ उपाय कर सकते है ताकी आपके पैरों से बदबू ना आए और आपके शर्मिदगी का शिकार नहीं होना पड़े
नमक का पानी
अगर आपके पैर से बदूब आ रही है तो आप नमक के पानी का उपयोग करें आप पानी को गुनगुन कार ले और फिर ससमें नमक डाल ले फि आप इसमें करीब 20 मिनट तक पैर डुबाएं फिर आप सा हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते है।
बेकिंग सोडा
आप अपने पैर की बदबू हटाना चाहते है तो आप इसके लिए बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते है आप गुनगने पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह स मिला ले और फिर पानी में पैर डुबा कर करीब 15 मिनट रखे
गीले जूते ना पहने
अगर आपको पैरों में बदबू को खत्म करना है तो आप भूलकर भी गीले जूते ना पहने नमी के चलते आपके पैरों में बदबू आ सकती है।