क्या आपके पास है 786 सीरीज और ट्रैक्टर वाला 5 रुपए का पुराना नोट, तो ये खबर जरूर पढ़ें
पुरानी चीजों को इक्क्ठा कर के और उन्हें बाद में बेच के आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। ये शौक लोगों के सर चढ़ कर बोलता है और लोग पुरानी चीजों को खरीदने का शौक रखते हैं। इसी तरह 5 रुपए (Rs. Five Note) के पुराने नोट को बेच कर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।
यदि किसी के पास 5 रुपए का पुराना ऐसा नोट है, जो 786 सीरीज का है या उस पर खेल में हल जोत रहे ट्रैक्टर वाली खास तस्वीर छपी है तो ऑनलाइन नीलामी में आपको करोड़ों रुपए मिल सकते हैं।
आपको कई ऐसी वेबसाइट्स मिल जाएगी जिसमे पुरानी चीजों की नीलामी होती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, eBay या Indian Old Coin जैसी वेबसाइट्स पर पुराने नोटों की नीलामी आसानी से की जा सकती है।
इस से पहले कई सिक्के भी करोड़ों में बिक चुके हैं और अगर आप भी ऐसे किसी नोट को बेचना चाहते हैं तो आपको नोट की साफ-सुथरी फोटो लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी और इसकी नीलामी शुरू हो जाएगी। लेकिन वेबसाइट के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेना जरूरी है।
इस से पहले 1740 के एक सिक्के की कीमत 3 करोड़ रुपए लगाई जा चुकी है। वहीं करीब 400 साल पुराने चांदी के एक सिक्के पर भगवान शिव की फोटो बनी हुई है और उसकी कीमत 3.50 लाख आंकी गई थी।
1018 साल पुराना मक्का मदीना का एक सिक्का तो 2.5 करोड़ में बिका था। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड का एक सिक्का 50 लाख रुपए में बिका, जिस पर मां दुर्गा का चित्र बना था।