ये है चेहरे से धूल मिट्टी हटाने का सबसे आसान तरीका, जरूरत नहीं है पार्लर जाने की
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके लेकिन इस भागदोड़ भरी जिंदगी और प्रदूर्षण धूल मिट्टी की वजह से चेहरे पर गन्दगी जमा होने लगती है जिससे चेहरे पर कई तरह की परेशानियां आने लगती है इन्हे दूर करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट का भी इस्तेमाल भी अक्सर लोग करते है पर उनसे ज्याद फायदा नहीं मिलता है सबसे ज्याद परेशानी ऑयली त्वचा वाले लोगों को होती है जिसके कारण उन्हे पिम्पल्स भी होने लगते है ऐसे में चेहरे से गंदगी दूर करने के लिए लोग स्क्रब का भी इस्तेमाल करते है पर इनमें केमिकल होने के कारण ये हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे होममेड उपाए बताएंगे जिससे आप आसानी से चेहरे से गंदगी दूर कर सकते है आइए जानते है किस तरह
इस समर मौसम में आप आप ब्यूटी के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहद फायदेमंद होता है जी हां इसमें ऐसे कई गुण मौजूद होते है जो त्वचा के कालेपन को साफ करने में मदद करता है सबसे पहले खीरा लेकर उसे कद्दूकस करेंण् अब अपनी स्किन को पहले वॉश करनी है इसके बाद कद्दूकस किए हुए खीरे को अपनी स्किन पर लगाकर चार से पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं जिससे आपकों फायदा मिलेगा
इसी तरह आप घर पर ओटमील स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते है जो सबसे बढिय़ा तरीका माना गया है इसकी मदद से आप स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक टेबलस्पून ओटमील लेकर उसमें एक टेबलस्पून दही व एक टेबलस्पून शहद मिक्स कर लें अब आप चेहरे पर लगाए करीब दस मिनट के लिए छोड़ दें अब आप अपने हाथों को पानी से थोड़ा गीला करें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन से स्क्रब करें इससे आपको फायदा मिलेगा