इन Kitchen tips को फॉलो करने पर काम हो जाएगा आसान
लाइफ़स्टाइल डेस्क। दोस्तो आज हम आपको कुछ किचन टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करने पर किचन में कई काम आपके लिए बेहद आसान हो जाएंगे। आइए दोस्तों जानते हैं इन आसान किचन टिप्स के बारे में।
1.दोस्तो बादाम,लहसुन और टमाटर को छीलने के लिए उसे उबलते पानी में 5-10 मिनट के लिए डाल दें, इससे यह आसानी से छील जाएंगे।
2.दोस्तो पनीर को चिपकने से रोकने के लिए इसमें थोड़ा-सा तेल लगा दें, इससे पनीर चिपकेगा नही।
3.दोस्तों कई लोग सब्जियों में बेहतरीन स्वाद पाने के लिए दही डालते हैं। हम आपको बता दें दही को ग्रेवी में डालने से पहले अच्छी तरह से फेंट लें, इससे स्वाद और अधिक बढ़ जाएगा।