Holi खेलते समय इन ट्रिक्स को करें फॉलो, Skin से आसानी से छूट जाएगा जिद्दी रंग
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों होली खेलते समय कई लोग हमारे चेहरे और त्वचा पर जिद्दी कलर लगा देते हैं जिसे छुड़ाते समय काफी मशक्कत करनी पड़ती है, साथ ही कई बार त्वचा में जलन भी होने लगती है।दोस्तों आज हम आपको आसान ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करने पर आप आसानी से होली पर अपनी स्किन से जिद्दी रंग हटा सकते हैं।
1.दोस्तों होली पर आप फुल कपड़े पहने, जिससे कि आपके हाथ पर अच्छी तरह से ढक जाए इससे आपके हाथ पैरों पर जिद्दी कलर नहीं लगेगा।
2.दोस्तों होली के दिन आप अपने चेहरे हाथ पैरों और बालों पर किसी भी तरह का तेल लगा ले, इससे जिद्दी कलर आपकी त्वचा पर लगने के बाद भी आसानी से छूट जाएगा।
3.दोस्तो त्वचा पर जिद्दी कलर लगने पर आप केले को अच्छी तरह मैश करके उसमें नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगाकर करीब 10 मिनट बाद पानी के छींटे मारकर रगड़ते हुए हटा ले, इससे त्वचा पर लगा रंग निकल जायेगा।