खोया प्यार पाने के लिए करे गणेश जी के ये उपाय, आपका मिलन जरूर होगा
दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज हैं जो जब होता हैं तो बड़े सुख की अनुभूति होती हैं. लेकिन जब इस प्यार में दिल टूटता हैं या हमसे प्यार करने वाला दूर चला जाता हैं तो इस सुख से कही ज्यादा दुःख होता हैं. हर लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग नहीं होती हैं. कई बार लोगो को अपना प्यार नसीब नहीं होता हैं. किसी कारण से वे एक दुसरे से जुदा हो जाते हैं. यदि आपके साथ भी यही हुआ हैं तो टेंशन ना ले. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आपको आपका खोया प्यार वापस मिल जाएगा. इस उपाय से आप जिस भी व्यक्ति को चाहते हैं वो आपका हो जाएगा. साथ ही यदि किसी कारण से दो प्रेमी का मिलन नहीं हो रहा हैं और उसमे बहुत सी बाधाएं आ रही हैं तो ये समस्यां भी इस उपाय से हल हो जाएगी.
सच्चा प्यार ना मिलने में कई बार आपके बुरे भाग्य का हाथ होता हैं. ऐसे में अपने भाग्य को बुलंद करने के लिए आपको गणेश जी कि प्रसन्न करना होगा. गणेश जी को भाग्य विधाता भी कहा जाता हैं. वे आपका भाग्य प्रबल करने में सहायता कर सकते हैं. यदि एक बार आपका भाग्य बुलंद हो गया तो आपको आपका खोया प्यार भी जल्द वापस मिल जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि इस उपाय के लिए आपको क्या के करना होगा.
उपाय#1: सबसे पहले बुधवार के दिन एक केले का पत्ता ले आए. इस केले के पत्ते को गणेश जी की प्रतिमा के सामने रख दे. अब गणेश जी के सामने एक घी का दीपक जलाए. इसके बाद सिंदूर में थोड़ा सा पानी मिला के घोल बना ले. अब इस घोल में अगरबत्ती की काड़ी डुबाए और केले के पत्ते पर अपना और अपने प्यार का नाम लिखे. इसके बाद इस केले के पत्ते की हल्दी और चावल से पूजा करे. अब गणेश जी की आरती करे. आरती समाप्त होने के बाद अफ्ली आरती गणेश जी को दे और दूसरी इस केले के पत्ते को दे. अंत में गणेश जी के सामने हाथ जोड़ माथा टेके और अपने प्यार को वापस पाने की कामना करे. इसके बाद इस केले के पत्ते को किसी नदी या तालाब किनारे जमीन में गाड़ दे. इस उपाय के कुछ दिनों बाद ही आपको अपना खोया प्यार मिल जाएगा.
उपाय #2: इस उपाय को आप सप्ताह के किसी भी दिन कर सकते हैं. इसके लिए आप एक पूजा का नारंगी धागा ले. इस धागे को गणेश जी के चरणों में रखे. इसके बाद गणेश जी की आरती कर ले. अब इस धागे कप दो बराबर भागो में विभाजित कर दे. अब एक धागा अपनी कलाई पर बाँध ले और गणेश जी से अपनी प्यार सम्बंधित परेशानी बोले. इसके बाद गणेश जी के सामने माथा टेके और धागे के दुसरे टुकड़े को अपने साथ ले जाए. इस धागे के आधे हिस्से को आपको अपने प्यार के घर के आसपास कहीं जमीन में गाड़ना हैं. ये उपाय करने के बाद गणेश जी की कृपा से आप दोनों का मिलन जल्द ही हो जाएगा.