प्रेग्नेंसी, काफी ज़्यादा वजन घटने या बढ़ने पर स्किन में खिंचाव होने की वजह से स्ट्रेच मार्क्स की परेशानी देखने को मिलती है अगर आपके साथ भी ऐसा है तो एलो वेरा जेल का इस्तेमाल करें, इसमें मौजूद वॉटर क्वांटिटी स्किन को मॉइश्चराइज़ करती है वहीं, मिनरल्स, एंज़ाइम, फैटी एसिड और विटामिन्स इन मार्क्स को भरने और खत्म करने में असरदार होते हैं।

विटामिन E ऑयल के साथ करें इस्तेमाल
इसके लिए 1 बड़े चम्मच एलो वेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच विटामिन E ऑयल मिलाएं. इस ऑयल के लिए एक विटामिन E कैप्सूल लें और इसे काटकर इसके अंदर का ऑयल निकाल लें, अब इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाकर दो मिनट तक मसाज करें, इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें और कुछ ही हफ्तों में फर्क देखें।

करें नींबू के साथ इस्तेमाल
नींबू के साथ इसे मिलाकर आप इस परेशानी से जल्द ही राहत पा सकती हैं, पर इसके इस्तेमाल से पहले एक पैच टेस्ट ज़रूर लें, नींबू में मौजूद स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टीज़ इसे खत्म करने में असरदार होती है, इसके लिए 1 बड़े चम्मच एलो वेरा जेल में 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं, सूखने पर धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं. दिन में ऐसा दो बार करें।

Related News