Soft and pink lips: सॉफ्ट और गुलाबी होंठ पाने के लिए अपनाएं ये देसी तरीके, चंद दिनों में दिखेगा गजब का असर
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में त्वचा पर रूखापन बढ़ने लगता है जिसके कारण हमारी त्वचा फटने लगती है। सर्दियों में अधिकतर लोगों के होंठ फटने लगते हैं कई बार फटे होठों से खून भी आने लगता है। दोस्तों फटे होठों को देसी तरीके से मुलायम और सॉफ्ट बनाया जा सकता है और इनके इस्तेमाल से किसी भी तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। आज हम आपको फटे होठों को मुलायम और कोमल बनाने के देसी तरीके बताने जा रहे हैं।
1.फटे होठों को मुलायम और कोमल बनाने के लिए दो चम्मच कोको बटर और आधा चम्मच मधु वैक्स लीजिए। अब पानी में वैक्स को पिघला ले और उसमें कोको बटर मिलाकर ठंडा होने के बाद होंठों पर लगाकर सो जाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर चंद दिनों में आपके फटे होंठ कोमल और मुलायम हो जाए गे।
2.फटे होठों को सॉफ्ट बनाने के लिए ग्लिसरीन और नींबू के रस को मिलाकर रोज रात को सोते समय होठों पर लगाए। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ ही दिनों में होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे।