सर्दियों में ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं सोनम कपूर का फैशन
आमतौर पर सर्दियों के कपड़ों को लेकर लोगों के मन में आम धारणा बनी हुई है कि ठंड से बचाने वाले कपड़े स्टाइलिश नहीं होते, ऐसे में अगर आपको भी ऐसा ही लगता है, तो हम आपको सोनम कपूर की कुछ विंटर टिप्स बता रहे है जिससे न सिर्फ आप ठंड से भी बचे रहेंगे, बल्कि स्टाइलिश भी नजर आएंगे।
लेग वार्मर्स
ऐसे में आप लहंगा और साड़ी पहन रही हैं तो ठंड से पैरों को बचाने के लिए लेग वार्मर्स जरूरी हैं। यह आप पैरों में आसानी से पहन सकती हैं। आजकल लहंगे और साड़ी से कलर मैचिंग लेग वार्मर्स खूब बाजार में उपलब्ध हैं।
वेलवेट विंटर वेडिंग में वेलवेट के इस्तेमाल से आप खुद को गर्म बनाए रखती हैं जो आपको ठंड लगने से बचाएगा। वेलवेट फैशनेबल होने के साथ ही स्टाइिलश लुक भी देता है।