अभी वेडिंग सीजन चल रहा है और ऐसे में ऑउटफिट, जूलरी, मेकअप दुल्हन के लिए बहुत ही अहम हैं। शादी के पहले से बहुत से रस्म होता है हल्दी ,मेहंदी और संगीत ,इसमें डेकोरेशन के लिए फूल का इस्तेमाल होता है। लेकिन अभी फ्लोरल जूलरी हर लड़की की पसंद बन चुकी है जिसे वह अपनी पसंद व जरूरत के हिसाब से मेहंदी, हल्दी या संगीत सेरेमनी पर ट्राई करती हैं।

वैसे तो हल्दी ,मेहंदी और संगीत में फ्लोरल जूलरी लड़कियों की पहली पसंद बन रही है। फ्लोरल जूलरी लाइट वेट होने के साथ-साथ सबसे खास होने का एहसास भी दिलाती हैं। दूसरा इसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग करके भी वियर कर सकती है।

पहले तो फ्लोरल जूलरी में सिर्फ क्राउन, मांग-टीका, ईयररिंग्स व नेकलेस ही पसंद किए जाते थे लेकिन अब फूलों से बनी नथ की डिमांड भी बढ़ चुकी है। आइए आज हम आपको फ्लोरल जूलरी में नथ की कुछ डिजाइन्स दिखाते है जिनसे आप आइडिया ले सकती है।

Related News