पास्ता तो आपने खूब खाया होगा लेकिन आज हम आपको कुछ अलग तरीके से पास्ता बनाने की रेसिपी बताएँगे, अगर आप नए स्वाद की तलाश में हैं तो कर्ड पास्ता के आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।


सामग्री

2 सर्विंग
1 कप पास्ता(उबला हुआ)
1/2 कप दही
1/4 कप खीरा बारीक कटा
2 बड़े चम्मच लाल + पीली शिमला मिर्च बारीक कटी
1 बड़ा चम्मच अनार के दाने
1 बड़ा चम्मच प्याज बारीक कटा
6-7 पुदीने के पत्ते
2 चेरी टमाटर
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
1/2 छोटा चम्मच भूना जीरा पाउडर
1 छोटा चम्मच काला नमक(स्वाद के अनुसार)

तरीका
एक बाउल मे उबला हुआ पास्ता दही और सारी सामग्री डाले ।
सर्विग प्लेट में निकाल कर सर्व करे।
दही पास्ता सलाद तैयार है।

Related News