हम में से बहुत से लोगों के पास कई तरह के पुराने नोट होते हैं जिन्हे हम संभाल कर रखते हैं। इन्हे लोग ना तो खर्च करते हैं और ना किसी को देते हैं। लेकिन अब ये चलन में कम है। लेकिन फिर भी ये नोट बहुत ही एंटीक होते है। ये नोट हजारों लाखों रुपए में बिकते हैं।

इंटरनेट पर इन एंटीक सिक्कों और नोट को बेचकर आप भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। इसलिए आज हम आपको पांच रुपए के एक ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बेचकर आप हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसे बेच कर आप तीस हजार तक कमा सकते हैं।

बना होना चाहिए ट्रैक्टर

पांच रुपए का वो नोट जिसमें ट्रैक्टर बना हो, उसके बदले ऑनलाइन तीस हजार रुपए तक मिल रहे हैं। जो नोट रेयर है उस पर 786 नंबर भी लिखा है। अगर आपके पास भी ये नोट है तो आप भी इसे बेच कर हजारों रुपए कमा सकते हैं।

आप इसे ऑनलाइन आसानी से बेच सकते हैं। आप ये नोट coinbazzar.com पर बेच सकते हैं। आपको बस साइट पर जाकर बतौर सेलर रजिस्टर करना है। फिर नोट की फोटो डाल कर सेल पर लगा सकते हैं।

Related News