लाइफस्टाइल डेस्क: रसोई घर में चिमनी होना बेहद जरूरी है जिससे खाना बनाते समय निकलने वाली धुएं से आसानी से छुटकारा पाया जा सके किचन के लिए चिमनी बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिए धुआं और तेल के कण बाहर निकलते हैं, साथ ही इसे सेफ्टी के लिए भी लगाया जाता है ताकि महिलाओं को खाने बनाने के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आएं लेकिन आज हम आपकों बता दें कि कई बार इससे आग भी लग जाने के चांस हो जाते है ऐसा न हो इसलिए कई बातों का विशेष ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है उन्ही में से एक है चिमनी की नियमिरू रुप से साफ .सफ ाई करते रहना और उसकी देखभाल का पूरा ध्यान रखना इसलिए आज हम आपकों चिमनी के रखरखाव और सेफ्टी के कुछ खास तरीकों के बारे में बताएंगे आइए जानते है

रसोई में इसका इस्तेमाल अधिक होता है ऐसे में आप हर 15 दिन में गर्म पानी में डिटर्जेंट मिलाकर फिल्टर को साफ करें कुछ फिल्टर ऐसे भी होते हैं जिन्हें धोया नहीं जा सकता है पर उन्हें कुछ महीने के अंतराल के बाद बदला जरूर जा सकता है ऐसे में आप ये चीजें जरूर करें ये तो आप जानते है की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को सर्विर्स की जरूरत होती है उसी तरह चिमनी की नियमित सर्विस जरूरी है आप इसके लिए कंपनी की ओर से तय मानकों के अनुसार उसकी सर्विस जरूर कराएं


फि टिंग एक्सपर्ट मैकेनिक से ही अपने किचन में चिमनी लगाए जिससे किसी भी तरह की परेशानी ना हों, तार और प्लग में स्पार्किंग भी चिमनी में आग लगने की वजह होती है इसलिए उसका भी ख्याल रखें वैसे देखा जाए तो डक्ट टेप वाली चिमनी को कम देखभाल की जरूरत होती है ऐसे में ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन भी हो सकता है वैसे भी इसके फिल्टर भी लंबे समय तक चलते हैं सबसे ज्यादा बैफल और मैश फिल्टर वाली चिमनियों का इस्तेमाल इन दिनों ज्याद होने लगा है इस तरह की चिमनियों में डबल लेयर्ड फिल्टर लगा होते है जिसकी सक्शन कपैसिटी काफ ी ज्यादा होती है जिन्हे आप समय समय पर गर्म पानी से साफ करते रहे आपकों बतादें की बैफल फिल्टर वाली चिमनियों को हर दो.तीन हफ्ते में बदलना साफ करना भी बेहद जरूरी होता है

Related News